A UNIT OF MAHAVIR COMPUTERS
STUDENT HELPLINE : 09931083325

एक्सेल स्प्रेडशीट के बारे में

About Excel spreadsheet


स्प्रेडशीट माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल में कार्य करने का एरिया है| यह रोज और कॉलम्स से घिरा होता है| जहाँ आप डेटा को प्रविष्ट करते है|

माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल में प्रयोग होने वाले स्प्रेडशीट बहुत ही बड़ी होती है| इसमें 1048576 रोज और 16384 कॉलम्स होते है|

माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल में प्रतेक रोज और कॉलम्स का एक अनोखा नाम होता है, और इस रोज और कॉलम्स से बने एरिया को सेल्स कहा जाता है|
जैसे-

  1. रोज- 1,2,3,4,5.............1048576
  2. कॉलम्स- A,B,C,D,E...............XFD
  3. सेल- A1, B2, D5 इत्यादि|
माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस एक्सेल 2007 का स्प्रेडशीट

माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल के स्प्रेडशीट में डाटा को इंटर करना-

  1. आप जिस सेल में डाटा लिखना चाहते है, उसपर क्लिक करें|
  2. डाटा को टाइप करें|
एक्सेल में डेटा इंटर करना

माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल के स्प्रेडशीट में इंटर किये गये डाटा को सुधारना-

  1. जिस सेल के डाटा को आपको सुधारना है, उसपर डबल क्लिक करें या कीबोर्ड से F2 फंक्शन की प्रेस करें|
  2. डाटा को सुधारें|

स्प्रेडशीट में कॉलम्स के साइज़ को बड़ा-छोटा करना-
कॉलम्स के नाम के बाद वाले लाइन पर क्लिक करके, माउस के लेफ्ट बटन को प्रेस करके खीचें|

एक्सेल में कॉलम के साइज़ को बड़ा-छोटा करना

रोज के साइज़ को बड़ा-छोटा करना-
रोज के नाम के निचे वाले लाइन पर क्लिक करके, माउस के लेफ्ट बटन को प्रेस करके खीचें|

एक्सेल में रोज के साइज़ को बड़ा-छोटा करना

Please Follow and Like us: