A UNIT OF MAHAVIR COMPUTERS
STUDENT HELPLINE : 09931083325

माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल में डाटा के प्रकार

Data Types in Microsoft Excel


माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल में आप जो डाटा इंटर करते है, उसे एक्सेल पहचानता है| और उसी के अनुसार डाटा पर कार्य को पूरा करता है| जैसे- यदि आप एक्सेल में डेट लिखना चाहते है, तब आपको डाटा को डेट के रूप में बदलना होगा| यदि आप रोकड़ से सम्बंधित कार्य कर रहे है, तो आपको करेंसी डाटा टाइप चुनना होगा|

एक्सेल में प्रयोग होने वाले कुछ डाटा के प्रकार-

  • General- यह एक्सेल का डिफ़ॉल्ट डाटा टाइप है| इस डाटा टाइप में किसी भी प्रकार के डाटा का पहचान एक्सेल नही करता|
  • Number- इस डाटा टाइप से आप डाटा को नंबर में बदल सकते है|
  • Currency- इस डाटा टाइप से आप डाटा को रोकड़ में बदल सकते है|
  • Accounting- इस डाटा टाइप का प्रयोग भी रोकड़ सम्बंधित डाटा को चुनने के लिए किया जाता है|
  • Date- इस डाटा टाइप के मदद से आप सेल में डेट को अनेक फॉर्मेट में इंटर कर सकते है|
  • Time- इस डाटा टाइप के मदद से आप सेल में टाइम को अनेक फॉर्मेट में इंटर कर सकते है|
  • Percentage- इस डाटा टाइप के मदद से आप सेल के डाटा को प्रतिशत में बदल सकते है|
  • Fraction- इस डाटा टाइप के मदद से आप भिन्न अंकों में नंबर्स को बदल सकते है|
  • Scientific- इस डाटा टाइप के मदद से आप विज्ञान सम्बंधित डाटा को टाइप कर सकते है|
  • Text- यह टेक्स्ट डाटा टाइप है|
  • Special- इस डाटा टाइप के मदद से आप आसानी से ज़िप कोड, फ़ोन नंबर आदि को टाइप कर सकते है|
  • Custom- इस डाटा टाइप के मदद से आप अपने कार्यानुसार डाटा के प्रकार को बना सकते है|

माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल में डाटा के प्रकार को चुनना-

  1. सेल्स को सेलेक्ट करें|
  2. सेलेक्ट किये गये सेल्स पर राईट क्लिक करें|
  3. कॉन्टेक्स्ट मेनू से फॉर्मेट सेल्स विकल्प को चुनें|
  4. अपने कार्यानुसार डाटा के प्रकार को चुनें|
माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस एक्सेल में डेटा के प्रकार को चुनना

Please Follow and Like us: