A UNIT OF MAHAVIR COMPUTERS
STUDENT HELPLINE : 09931083325

माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल में फंक्शन (Function) का प्रयोग

Using Function in Microsoft Excel


फंक्शन क्या है?

फंक्शन एक फार्मूला या कमांड है, जिसके मदद से आप माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल में अनेकों प्रकार के गणनाएं (Calculations) को बहुत ही आसानी से पूरा कर सकते है|

माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल में फंक्शन को पहचानना-

यदि आप माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल के सेल में =, - या + से किसी भी तरह के डाटा को इंटर करते है, तब एक्सेल उसे एक फंक्शन के रूप में पहचानेगा|
जैसे-

  • यदि आप एक्सेल के सेल में 2+2 इंटर करते है, तब एक्सेल इसे डाटा के रूप में समझेगा|
  • यदि आप एक्सेल के सेल में =2+2 इंटर करते है, तब एक्सेल इसे फंक्शन के रूप में समझेगा|

माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल में कुछ महत्वपूर्ण फंक्शन-

  1. =SUM()
  2. =AVERAGE()
  3. =MAX()
  4. =MIN()
  5. =UPPER()
  6. =LOWER()
  7. =COUNT()
  8. =IF()
  9. =SUMIF()
  10. =COUNTIF()
  11. =FV()
  12. =PMT()
  13. =PV()
  14. DATEDIF()
  15. NOW()
  16. TEXT()

Please Follow and Like us: