STUDENT HELPLINE : 09931083325

कीबोर्ड (Keyboard)-

keyboard कंप्यूटर का एक खास और प्रसिद्ध Input device है| इसका प्रयोग Computer मे data को Input करने के लिए किया जाता है, यह देखने मे टाइपरायटर (Typewriter) के जैसा होता है|

सामान्यतया बाजार में Keyboard दो माँडल मे उपलब्ध है|

  1. Standard Keyboard (83-84 keys का Keyboard)
  2. Multimedia Keyboard (104 या अधिक के key का Keyboard)
कीबोर्ड का चित्र

Keyboard में मौजूद विभीन् Keys का वर्णन:-

  • टाइपराइटर कीज (Typewritter Keys- Keyboard के लगे अक्षर,(A से Z) अंक (0 से 9) तथा विराम चिन्ह को Typewriter Keys के अंतगर्त रखा गया है| इस प्रकार के keys के प्रयोग Typing एवं Designing के काम को पूरा करने के लिय किया जाता है|
  • फंक्शन कीज (Function Keys)- Keyboard मे लगे F1 से F12 तक के keys को function keys कहते है , इसका कार्य इस बात पर निभर्र करता है कि आप किस सॉफ्टवेयर (Software) मे कार्य कर रहे है, अधिकांशत: F1 फंक्शन की का प्रयोग मदद (Help) लेने के लिय किया जाता है|
  • कर्सर कण्ट्रोल कीज (Cursor Control Keys)- Keyboard मे लगे चार तीर के चिन्ह वाला keys (Arrow keys) का प्रयोग, स्क्रीन पर Cursor को बाएँ (Left), दाएँ (Right), ऊपर (Up), नीचे (Down) एक-एक लाइन या कर्सर Move करने के लिय किया जाता है|
  • न्यूमेरिक कीज (Numeric keys)- न्यूमेरिक कीज , फंक्शन कीज के ठीक नीचे स्थित होता है| इस keys के प्रयोग से आप नंबर्स (0 से 9) को टाइप कर सकते है|
  • न्यूमेरिक की पैड (Numeric Keypad)- Keyboard मे दाएँ तरफ लगे नंबर पैड को Numeric Keypad कहा जाता है इसका प्रयोग आप Calculator के रूप मे कर सकते है|
  • नोट:- Numeric Keypad को आप Num Lock की के मदद से Control कर सकते है| Numeric Keypad का प्रयोग Calculator के रूप मे आप तभी कर सकते है, जब Keyboard मे लगा NUMLOCK लाइट जल रहा हो| NUMLOCK लाइट बंद होने की स्थिति मे आप Numeric Keypad का प्रयोग Cursor Control के रूप मे करते है|

  • पेज अप एबं पेज डाउन कीज (Page up and Page down keys)- डाक्यूमेंट्स (Documents) मे एक Page ऊपर जाने के लिए Page up, और एक Page नीचे आने के लिए Page down key का प्रयोग किया जाता है|
  • होम एबं एंड कीज (Home and End keys)- Documents में लाइन (Line) के पहले cursor को लाने के लिए Home keys ,और line के अंत मे जाने के लिए End keys का प्रयोग होता है|
  • कैप्स लॉक कीज (Caps Lock Keys)- सामान्यतः कोई भी अक्षर छोटा (Lower case) टाइप होता है | यदि आप Caps Lock key को एक बार दबाते हैं, (अर्थात जब Caps lock का LED बल्ब जलना शरू हो) तो आप जो भी अक्षर टाइप करेंगे वह बड़ा (Capital Letter ) में टाइप होगा| Caps Lock को एक बार और दबाने से पुन छोटा अक्षर टाइप होगा|
  • शिफ्ट की (Shift Key)- यदि आप खास एक अक्षर को बड़ा अक्षर में टाइप करना चाहते है, तो Shift Key को दबाकर उस खास अक्षर को दबाएँ|
  • नोट- यदि key में दो सिम्बल (Symbol) है, तो आप ऊपर वाले symbol को shift key के साथ दबाकर टाइप कर सकते है| उदहारण के लिए- यदि आप प्रतिशत (%) symbol को टाइप करना चाहते है, तब आप shift key के साथ numeric key 5 को press करे|

  • कंट्रोल (ctrl) एवं अल्टरनेट (Alt) कीज (ctrl and alt keys)- इन दोनों कीज का प्रयोग हमेशा किसी दुसरे key के साथ होता है, यह किसी खास कार्य को पूरा करता है|
  • उदहारण के लिए-Microsoft Word में Ctrl के साथ P दबाने से Document को print (छापना) किया जायेगा| Ctrl के साथ S दबाने पर सुरक्षित (Save) किया जायेगा| इसके अतिरिक्त Ctrl+Alt+Del कीज को साथ-साथ दबाने से मशीन स्वत: रिस्टार्ट हो जाती है|

  • एन्टर की (Enter key)- यह आपको अगली line के प्रारम्भ में cursor को move करने की सुविधा देता है| साथ ही enter key का प्रयोग computer में निर्देश भेजने के लिए भी किया जाता है|
  • टैब की (Tab key)- यह आपको cursor को line में पूर्व निर्धारित बिंदु पर ले जाने की सुविधा देता है| साथ ही, Tab key का प्रयोग एक विकल्प से दुसरे विकल्प पर जाने के लिए भी किया जाता है|
  • इस्केप की (Esc-Escape key)- Escape key का प्रयोग उस input या command जिसे आपने अभी प्रविष्ट किया हो, उसे रद्द (cancel) या उसकी अवहेलना (ignore) करने के लिए किया जाता है|
  • डिलीट की (Delete key)- Cursor के दायीं और स्थित स्पेस या करेक्टर को एक-एक करके हटाने के लिए Delete key का प्रयोग किया जाता है| साथ ही, चुने (select) गए फाइल या फोल्डर को मिटाने के लिए डिलीट की का प्रयोग किया जाता है|
  • बैक स्पेस की (Back space key)- Cursor के बाएँ (left) तरफ के करेक्टर को हटाने के लिए Back space key का प्रयोग होता है|

Please Follow and Like us: