workstation कम्प्यूटर की बुनियादी ज्ञान


windows-11 माइक्रोसॉफ्ट विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम

ms-word माइक्रोसॉफ्ट वर्ड

1 माइक्रोसॉफ्ट वर्ड- एक परिचय 2 माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में टेक्स्ट एडिटिंग 3 माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में टेक्स्ट फॉर्मेटिंग 4माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में पैराग्राफ फॉर्मेटिंग 5 माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में पेज फॉर्मेटिंग 6 माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में ग्राफ़िक्स का प्रयोग 7 माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में स्पेलिंग ग्रामर का प्रयोग 8 माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में मेल-मर्ज का प्रयोग 9 माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में मैक्रो का प्रयोग 10 माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में डाक्यूमेंट्स को प्रिंट करना 11 माइक्रोसॉफ्ट वर्ड-शॉर्टकट कीज 12 माइक्रोसॉफ्ट वर्ड- वैकल्पिक प्रश्नावली 13 माइक्रोसॉफ्ट वर्ड मशीन रूम गाइड 14 माइक्रोसॉफ्ट वर्ड रिकॉर्डेड क्लास विडियो 15 माइक्रोसॉफ्ट वर्ड- टेस्ट

microsoft-excel-2019 माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल

ms-powerpoint माइक्रोसॉफ्ट पॉवरपॉइंट

microsoft-access-2019 माइक्रोसॉफ्ट एक्सेस

chrome इंटरनेट और ई-मेल का प्रयोग

Tally TallyPrime

1 आधारभूत लेखांकन शब्द 2 लेखांकन- एक परिचय 3 लेखांकन समीकरण 4 खातों का वर्गीकरण 5 डेबिट और क्रेडिट 6 रोजनामचा 7 खाता-बही 8 तलपट 9 वित्तीय विवरण 10 टैली- एक परिचय 11 टैली में लेजर का निर्माण 12 एकाउंटिंग वाउचर- एक परिचय 14 कॉण्ट्रा वाउचर 15 पेमेंट वाउचर 16 रिसिप्ट वाउचर 17 परचेज वाउचर 18 सेल वाउचर 19 जर्नल वाउचर 20 डेबिट नोट 21 क्रेडिट नोट 22 मेमोरेंडम वाउचर 23 टैली प्राइम- इन्वेंटरी एक परिचय 24 टैली प्राइम में इनवॉइस एंट्री 25 स्टॉक समरी देखना 26 टैली में बिल को मेंटेन करना 27 इन्वेंटरी वाउचर- एक परिचय 29 रिसीप्ट नोट 30 डिलीवरी नोट 31 रिजेक्शन आउट 32 रिजेक्शन इन 33 परचेस ऑर्डर 34 सेल्स ऑर्डर 35 स्टॉक जर्नल 36 डिस्काउंट 37 GST 38 टैली प्राइम- शॉर्टकट कीज 39 टैली प्राइम- वैकल्पिक प्रश्नावली 40 टैली प्राइम मशीन रूम गाइड 41 टैली प्राइम रिकॉर्डेड क्लास विडियो 42 टैली प्राइम- टेस्ट

स्पेलिंग और ग्रामर गलतियों को पहचानना और सुधारना (To check and correct Spelling and Grammar error)-

इस विकल्प के मदद से आप माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में टाइप किये गये स्पेल्लिंग और ग्रामर गलतियों को खोज सकते है और उसे सुधार भी सकते है|

स्पेल्लिंग और ग्रामर गलतियों (Errors) को पहचानना-

स्पेल्लिंग एरर- माइक्रोसॉफ्ट वर्ड स्पेल्लिंग एरर को लाल रंग के अंडरलाइन (Red colour underline) से सूचित करता है|
जैसे-

ग्रामर एरर- माइक्रोसॉफ्ट वर्ड ग्रामर एरर को हरे  या ब्लू रंग के अंडरलाइन (Green or Bule color underline) से सूचित करता है|
जैसे-

स्पेल्लिंग और ग्रामर एरर को सुधारना-

  1. एरर पर राईट क्लिक करें| या कीबोर्ड से F7 फंक्शन की को प्रेस करें|
  2. सजेशन (Suggestion) को चुनें|
वर्ड 2016 में स्पेलिंग और ग्रामर गलती को सुधारना

ग्रामरली का प्रयोग-

वर्ड 2016 में स्पेलिंग और ग्रामर के गलती को सुधारने के लिए  आप थर्ड पार्टी जैसे ग्रामरली ऐड इन (Add-in) का प्रयोग कर सकते हैं|


ग्रामरली का प्रयोग करने के लिए-

  1.  गूगल क्रोम के मदद से ग्रामरली ऐड इन को इंस्टॉल करें|
  2.  इंस्टॉल करने के बाद ग्रामरली टैब पर क्लिक करें|
  3.  रिबन से ओपन ग्रामरली बटन पर क्लिक करें|
  4.  ग्रामरली पैनल से सजेशन को सिलेक्ट करें|