माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल माइक्रोसॉफ्ट द्वारा बनाया गया एक लोकप्रिय और बहुत ही शक्तिशाली स्प्रेडशीट प्रोग्राम है, जो डेटा को टेबल में व्यवस्थित करता है और उसका विश्लेषण भी करता है| यह अनेक प्रकार के गणनाएं (जैसे- गणितीय, तार्किक, वित्तीय, व्यवसायिक) करने में पूर्ण रूप से सक्षम है| आप माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल में अनेकों चार्ट (chart) (जैसे-कॉलम्स चार्ट, बार चार्ट, 3-D चार्ट) भी आसानी से बना सकते है|
माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल को शुरू करना-
माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल में निम्न अवयव होते है-
स्प्रेडशीट माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल में कार्य करने का एरिया है| यह रोज और कॉलम्स से घिरा होता है| जहाँ आप डेटा को प्रविष्ट करते है|
माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल में प्रयोग होने वाले स्प्रेडशीट बहुत ही बड़ी होती है| इसमें 1048576 रोज और 16384 कॉलम्स होते है|
माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल में प्रतेक रोज और कॉलम्स का एक अनोखा नाम होता है, और इस रोज और कॉलम्स से बने एरिया को सेल्स कहा जाता है|
जैसे-
माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल के स्प्रेडशीट में डाटा को इंटर करना-
माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल के स्प्रेडशीट में इंटर किये गये डाटा को सुधारना-
स्प्रेडशीट में कॉलम्स के साइज़ को बड़ा-छोटा करना-
कॉलम्स के नाम के बाद वाले लाइन पर क्लिक करके, माउस के लेफ्ट बटन को प्रेस करके खीचें|
रोज के साइज़ को बड़ा-छोटा करना-
रोज के नाम के निचे वाले लाइन पर क्लिक करके, माउस के लेफ्ट बटन को प्रेस करके खीचें|