workstation कम्प्यूटर की बुनियादी ज्ञान


windows-11 माइक्रोसॉफ्ट विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम

ms-word माइक्रोसॉफ्ट वर्ड

1 माइक्रोसॉफ्ट वर्ड- एक परिचय 2 माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में टेक्स्ट एडिटिंग 3 माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में टेक्स्ट फॉर्मेटिंग 4माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में पैराग्राफ फॉर्मेटिंग 5 माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में पेज फॉर्मेटिंग 6 माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में ग्राफ़िक्स का प्रयोग 7 माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में स्पेलिंग ग्रामर का प्रयोग 8 माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में मेल-मर्ज का प्रयोग 9 माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में मैक्रो का प्रयोग 10 माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में डाक्यूमेंट्स को प्रिंट करना 11 माइक्रोसॉफ्ट वर्ड-शॉर्टकट कीज 12 माइक्रोसॉफ्ट वर्ड- वैकल्पिक प्रश्नावली 13 माइक्रोसॉफ्ट वर्ड मशीन रूम गाइड 14 माइक्रोसॉफ्ट वर्ड रिकॉर्डेड क्लास विडियो 15 माइक्रोसॉफ्ट वर्ड- टेस्ट

microsoft-excel-2019 माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल

ms-powerpoint माइक्रोसॉफ्ट पॉवरपॉइंट

microsoft-access-2019 माइक्रोसॉफ्ट एक्सेस

chrome इंटरनेट और ई-मेल का प्रयोग

Tally TallyPrime

1 आधारभूत लेखांकन शब्द 2 लेखांकन- एक परिचय 3 लेखांकन समीकरण 4 खातों का वर्गीकरण 5 डेबिट और क्रेडिट 6 रोजनामचा 7 खाता-बही 8 तलपट 9 वित्तीय विवरण 10 टैली- एक परिचय 11 टैली में लेजर का निर्माण 12 एकाउंटिंग वाउचर- एक परिचय 14 कॉण्ट्रा वाउचर 15 पेमेंट वाउचर 16 रिसिप्ट वाउचर 17 परचेज वाउचर 18 सेल वाउचर 19 जर्नल वाउचर 20 डेबिट नोट 21 क्रेडिट नोट 22 मेमोरेंडम वाउचर 23 टैली प्राइम- इन्वेंटरी एक परिचय 24 टैली प्राइम में इनवॉइस एंट्री 25 स्टॉक समरी देखना 26 टैली में बिल को मेंटेन करना 27 इन्वेंटरी वाउचर- एक परिचय 29 रिसीप्ट नोट 30 डिलीवरी नोट 31 रिजेक्शन आउट 32 रिजेक्शन इन 33 परचेस ऑर्डर 34 सेल्स ऑर्डर 35 स्टॉक जर्नल 36 डिस्काउंट 37 GST 38 टैली प्राइम- शॉर्टकट कीज 39 टैली प्राइम- वैकल्पिक प्रश्नावली 40 टैली प्राइम मशीन रूम गाइड 41 टैली प्राइम रिकॉर्डेड क्लास विडियो 42 टैली प्राइम- टेस्ट
 विंडोज 10 प्रोग्राम्स के साथ काम करना (Working with Windows 10 Programs)-

विंडोज 10 में कई महत्वपूर्ण प्रोग्राम्स उपलब्ध है, जिनके प्रयोग से आप कई आवश्यक कार्यों को आसानी से पूरा कर सकते है|

विंडोज 10 में उपलब्ध कुछ मुलभुत प्रोग्राम्स-


 वर्डपैड के साथ कार्य करना (Working with Wordpad)-

वर्डपैड एक वर्ड प्रोसेसिंग (Word Processing) प्रोग्राम है, इसके मदद से आप लैटर या रिपोर्ट (Letter or Report) बना सकते है, प्रिंट कर सकते है तथा भविष्य के लिए सुरक्षित भी कर सकते है|

वर्डपैड को खोलने के लिए-



 वर्डपैड के ऑब्जेक्ट (Object)-

w


विडियो

 पेंट प्रोग्राम के साथ कार्य करना (Working with Paint Program)-

एम.एस. पेंट (MS-Paint) एक ड्राइंग प्रोग्राम है, इसके प्रयोग से आप पिक्चर या ग्राफ़िक्स को ड्रा कर सकते है|

पेंट को खोलना-


 Paint के ऑब्जेक्ट (Object)-

पेंट प्रोग्राम का इंटरफ़ेस

video

 कैलकुलेटर प्रोग्राम के साथ कार्य करना (Working with Calculator Program)-

कैलकुलेटर एक ऐसा विंडोज प्रोग्राम है, जिसके मदद से आप गणितीय या वैज्ञानिक गणनाओं को आसानी से पूरा कर सकते है|

कैलकुलेटर को खोलना-


स्टैण्डर्ड कैलकुलेटर का चित्र


नोट- नेविगेशन मेनू पर क्लिक करके आप अन्य कैलकुलेटर जैसे- यूनिट कन्वर्शन या डेट कैलकुलेशन को चुन सकते है|

विडियो

 स्निपिंग टूल के साथ कार्य करना (Working with Snipping Tool)-

स्निपिंग टूल के प्रयोग से आप कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख रहे किसी भी टेक्स्ट, इमेज, पिक्चर या अन्य दृश्य को स्निप कर सकते है।

स्निपिंग टूल को खोलना-






 विंडोज मीडिया प्लेयर का प्रयोग (Using Windows Media Player)-

विंडोज मीडिया प्लेयर एक डिजिटल मीडिया प्लेयर है, जिसे माइक्रोसॉफ्ट के द्वारा भिन्न-भिन्न प्रकार के ऑडियो और विडियो फाइलों को चलाने के लिए बनाया गया है| अर्थात, इसके प्रयोग से आप कंप्यूटर पर विडियो देख सकते है और ऑडियो सुन सकते है|

विंडोज मीडिया प्लेयर को खोलना-


विंडोज मीडिया प्लेयर के मदद से ऑडियो फाइल को प्ले करना-


 हिंदी टाइपिंग करना (To type in Hindi)-

आप विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम में किसी भी वर्ड प्रोसेसिंग प्रोग्राम के मदद से हिंदी कंटेंट के रूप में डॉक्यूमेंट का निर्माण कर सकते हैं, आज के समय में हिंदी टाइपिंग का हुनर ऑफिस में कार्य करने वाले सभी एम्पलाई, स्टूडेंट या वैसे व्यक्ति को होना चाहिए जो किसी भी रूप में कंप्यूटर के कार्य से जुड़े हैं|

हिंदी में कीबोर्ड लेआउट
video