A UNIT OF MAHAVIR COMPUTERS
STUDENT HELPLINE : 09931083325

ऑनलाइन शॉपिंग करना

Online Shopping


ऑनलाइन शॉपिंग करने के लिए-

आज के समय में आप इन्टरनेट के ई-कॉमर्स और ऑनलाइन स्टोर वेब साइट्स के मदद से घर बैठें ऑनलाइन शॉपिंग करके अपना पैसा और समय दोनों को बचत कर सकते है|
कुछ प्रसिद्ध ऑनलाइन शॉपिंग वेब साइट्स-

  1. www.jabong.com
  2. www.amazon.in
  3. www.ebay.in

अमेज़न पर ऑनलाइन शॉपिंग करना-

  1. गूगल क्रोम वेब ब्राउज़र को ओपन करें|
  2. एड्रेस बार में www.amazon.in टाइप करें|
  3. अपना एक amazon अकाउंट का निर्माण करें|
  4. आप जिस प्रोडक्ट को खरीदना चाहते है, उसे सर्च करें|
  5. आप अपने पसंद और मूल्य के अनुसार प्रोडक्ट को चुनें|

ऑनलाइन पेमेंट करना-

इन्टरनेट पर ऑनलाइन पेमेंट के लिए आप इन्टरनेट बैंकिंग या डेबिट कार्ड का प्रयोग कर सकते है| लेकिन यह एक सावधानीपूर्वक किया जाने वाला प्रोसेस है| अन्यथा, हैकर्स के द्वारा आपके बैंक अकाउंट को हैक किया जा सकता है, जिसे आपको आर्थिक रूप से नुकसान हो सकता है|

ऑनलाइन पेमेंट के लिए कुछ महत्वपूर्ण तथ्य जिसे आपको जानना जरुरी है-

  1. यह तय करें की आपके कंप्यूटर में एक शक्तिशाली एंटी-वायरस सॉफ्टवेयर इन्टरनेट सिक्यूरिटी के साथ कार्य करने वाला हो| और अप-टू-डेट हो|
  2. विंडोज और एंटी-वायरस का फ़ायरवॉल इनेबल हो|
  3. आपको ऑनलाइन पेमेंट प्रक्रिया की पूरी जानकारी हो|

Please Follow and Like us: