A UNIT OF MAHAVIR COMPUTERS
STUDENT HELPLINE : 09931083325

ई-मेल के मुलभुत तत्व

Understanding basics of e-mail


e-mail, electronic mail का छोटा नाम है| ई-मेल के माध्यम से हम विश्व के किसी कोने में बैठें व्यक्ति से तेजी एवं आसानी से बात कर सकते है, उसे इलेक्ट्रॉनिक रूप से पात्र भेज सकते है साथ ही परत्र के साथ पिक्चर या अन्य फाइल्स को अटैच करके भेज सकते है|

ई-मेल की सुविधा लेने के लिए, सबसे पहले आपको इन्टरनेट पर एक ई-मेल पता का निर्माण करना होगा|

ई-मेल के तत्व-

  1. ई-मेल पता का पहला हिस्सा किसी व्यक्ति या कम्पनी का नाम होता है| जैसे- यहाँ हमनें softguruweb नाम दिया है| यह नाम हमेसा अनोखा होना चाहिए| अर्थात, इस नाम को दूसरा कोई प्रयोगकर्ता प्रयोग में नहीं ला सकता|
  2. ई-मेल का दूसरा हिस्सा @ चिन्ह होता है| यह सभी ई-मेल पते के लिए जरुरी है|
  3. ई-मेल का तीसरा हिस्सा ई-मेल सेवा प्रदान करने वाली इन्टरनेट कम्पनी का होता है|
ई-मेल के तत्व

नोट- ई-मेल प्रदान करने वाली प्रमुख कंपनियां-
1. www.gmail.com
2. www.yahoo.com
3. www.rediffmail.com
4. www.hotmail.com

Gmail के मदद से एक नया ई-मेल अकाउंट का निर्माण करना-

  1. गूगल क्रोम वेब ब्राउज़र को ओपेन करें|
  2. एड्रेस बार में www.gmail.com टाइप करें|
  3. जी-मेल को लोड करना
  4. निचे दियें गए निर्देशों को अनुसरण करें|

Gmail में एक नई ई-मेल अकाउंट का निर्माण करने के लिए, आपको निम्न दिए गए फॉर्म को भरना होगा|

नये ई-मेल अकाउंट के लिए फॉर्म को भरें
  1. अपना पहला नाम टाइप करें|
  2. अपना लास्ट नाम टाइप करें|
  3. ई-मेल अकाउंट के लिए नाम टाइप करें| (यह एक अनोखा नाम होगा)
  4. ई-मेल अकाउंट के लिए पासवर्ड टाइप करें| (पासवर्ड 8 अक्षर से छोटा नहीं होना चाहिए, और अक्षर के साथ अंक का मिश्रण होना चाहिए| आसानी से पहचान होने वाले नाम जैसे- मोबाइल नंबर, कोई नाम इत्यादि को पासवर्ड के रूप में नहीं बनाना चाहिए|)
  5. ऊपर दिए गए पासवर्ड को पुन: टाइप करें|
  6. अपना जन्म तारीख का महिना चुनें|
  7. अपना जन्म तारीख का दिन टाइप करें|
  8. अपना जन्म तारीख का वर्ष टाइप करें|
  9. अपना लिंग चुनें|
  10. अपना मोबाइल नंबर टाइप करें|
  11. यदि आपके पास पहले से कोई ई-मेल अकाउंट है तो, इसे टाइप करें| (आप इसे खाली भी छोड़ सकते है)
  12. अपना लोकेशन चुनें|
  13. नेक्स्ट स्टेप बटन पर क्लिक करें|
  14. I AGREE बटन पर क्लिक करके गूगल प्राइवेसी एंड टर्म को एक्सेप्ट करें|
  15. अकाउंट वेरिफिकेशन को पूरा करें| (अकाउंट वेरीफाई करने के लिए आपको अपना मोबाइल नंबर टाइप करने के बाद कंटिन्यू बटन पर क्लिक करना होता है| इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक sms मिलेगा| जहाँ से आप कोड को टाइप करके अकाउंट को वेरीफाई कर सकते है)

  16. कंटिन्यू तो जीमेल बटन पर क्लिक करें|
  17. नया ई-मेल अकाउंट बनने के बाद का वेलकम स्क्रीन

ई-मेल अकाउंट लॉग-इन करने के बाद का इंटरफ़ेस-

ई-मेल अकाउंट लॉग-इन करने के बाद का इंटरफ़ेस
  1. नया ई-मेल कंपोज़ करने का बटन|
  2. इनबॉक्स खोलने का लिंक|
  3. आपके द्वारा भेजे गए ई-मेल देखने का लिंक|
  4. इनबॉक्स में स्टोर ई-मेल|

एक नया ई-मेल भेजना-

  1. कंपोज़ बटन पर क्लिक करें| (कंपोज़ बटन पर क्लिक करने के बाद आपको स्क्रीन के दाहिनी और निम्न आपको एक पॉप-अप विंडो मिलेगा)
  2. नए ई-मेल भेजने का इंटरफ़ेस
  3. आप जहाँ ई-मेल भेजना चाहते है, उसका ई-मेल पता टाइप करें| (जैसे-softguruweb@gmail.com)
  4. ई-मेल का विषय टाइप करें|
  5. ई-मेल कंटेंट को टाइप करें|
  6. यदि आप मेल के साथ कोई पिक्चर या फाइल अटैच करना चाहते है तो उसे चुनें|
  7. मेल भेजें के लिए सेंड बटन पर क्लिक करें|

ई-मेल को प्राप्त करना/पढना-

  1. इनबॉक्स लिंक पर क्लिक करें|
  2. जिस मेल को आप पढना चाहते है, उसे मेल लिस्ट से चुनें|
प्राप्त ई-मेल को पढना

ई-मेल अकाउंट को साइन आउट करना| (ई-मेल अकाउंट से बाहर आना)

  1. गूगल अकाउंट आइकॉन पर क्लिक करें|
  2. साइन आउट बटन पर क्लिक करें|
ई-मेल अकाउंट लॉग-आउट करना

Please Follow and Like us: