STUDENT HELPLINE : 09931083325

पेंट प्रोग्राम के साथ कार्य करना (Working with Paint Program)

एम.एस. पेंट (MS-Paint) एक ड्राइंग प्रोग्राम है, इसके प्रयोग से आप पिक्चर या ग्राफ़िक्स को ड्रा कर सकते है|

पेंट को खोलना-

  1. स्टार्ट बटन पर क्लिक करें|
  2. ऑल प्रोग्राम विकल्प पर क्लिक करें|
  3. एक्सेसरीज फोल्डर पर क्लिक करें|
  4. पेंट (Paint) को चुनें|
पेंट को खोलना

पेंट प्रोग्राम का इंटरफ़ेस

पेंट का इंटरफ़ेस
  1. पेंट बटन (Paint Button)- पेंट बटन के प्रयोग से आप, पेंट में एक नई ड्राइंग बना सकते है, बने ड्राइंग को ओपन कर सकते है, ड्राइंग को सुरक्षित कर सकते है तथा ड्राइंग को प्रिंट भी कर सकते है|
  2. क्विक एक्सेस टूलबार (Quick access toolbar)- इससे आमतौर पर इस्तेमाल किये जानेवाले कमांड्स जैसे- Save, Undo और Redo को एक्सेस कर सकते है|
  3. रिबन (Ribbon)- रिबन पेंट में प्रयोग होने वाले सभी कमांड्स जैसे- एडिटिंग, फोर्मेटिंग, कलर को चुनना इत्यादी को एक्सेस करने का अधिकार देता है|
  4. ड्राइंग एरिया (Drawing Area)- यह वह भाग है, जहां आप ड्राइंग करते है|

निचे दिए गए ड्राइंग को पेंट में ड्रा करें, और कलर भरें|
इसे पेंट में बनाएं

Please Follow and Like us: