STUDENT HELPLINE : 09931083325

एनालॉग कंप्यूटर-

वे Computer जो अंको पर कार्य न करते हुए ,भौतिक रूप से उपलब्ध Data पर सीधे कार्य करते है, भौतिक रूप से उपलब्द Data से हमारा तात्पर्य है कि- विभिन्न भौतिक इकइयो को अंको में परिवर्तित न करते हुए सीधे ही Computer में डालते (input) है|

भौतिक मात्राएँ जैसे– तापमान (Temprature), दबाव (Pressure), गति (Speed), वोल्टेज (Voltage), प्रतिरोध इत्यादि का मापन करते है न की गणनाएं करते है , क्योंकि इनका मान सतत्त (Continuous) रूप से बदल सकता है, अर्थात कोई भी मान हो सकता है, यहाँ तापमान अंको के रूप में इनपुट (Input) न करके तापमापी के पारे के प्रसार के रूप में Input किया जाता है| इस प्रकार के Computer विशेष अनुप्रयोग हेतु ज्यादा काम में आते हैं| इनका Data का संसाधन Continuous रूप में किया जाता है|

एनालॉग कंप्यूटर का चित्र

Please Follow and Like us: